Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर मिशन शक्ति को मिला तकनीकी बूस्ट, सभी प्रभारी हुए हाईटेक

महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा कदम

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के संरक्षण हेतु संचालित मिशन शक्ति अभियान को नए आयाम देने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में आज आयोजित एक विशेष बैठक में मिशन शक्ति टीम के समस्त प्रभारियों को मोबाइल फोन व सिम कार्ड वितरित किए गए, जिससे अब महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में पहले से कहीं अधिक तेज़, त्वरित और रियल-टाइम रिस्पॉन्स सुनिश्चित हो सकेगा।

उच्च स्तरीय नेतृत्व में हुई बैठक

बैठक की अध्यक्षता ASP पश्चिमी  बृजनन्दन राय ने की तथा CO पुलिस लाइन शिव नारायण वैश विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह बैठक पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई, जिनके मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अभियान लगातार सशक्त होता जा रहा है।

🔷 महिला सुरक्षा पर विस्तृत समीक्षा

बैठक में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ाने के लिए चल रहे विभिन्न अभियान और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने टीम को निर्देशित किया कि—

हर शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया जाए

पीड़ित महिलाओं तक फौरन पहुंच बनाई जाए

हर क्षेत्र में मिशन शक्ति की दृश्यता व संवेदनशीलता बढ़ाई जाए

टीम ग्राउंड लेवल पर मजबूत उपस्थिति बनाए रखे


🔷 मोबाइल और सिम कार्ड से बढ़ेगी कार्यकुशलता

बैठक के बाद जनपद में नियुक्त सभी मिशन शक्ति प्रभारियों को मोबाइल फोन और सक्रिय सिम कार्ड प्रदान किए गए।
इन साधनों की मदद से—

महिला विशिष्ट मामलों में त्वरित कार्रवाई

निगरानी व फॉलो-अप में आसानी

शिकायतों का तुरंत रजिस्ट्रेशन

बेहतर इंटर-टीम कोऑर्डिनेशन

24×7 उपलब्धता


जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं सुनिश्चित होंगी, जिससे मिशन शक्ति टीम की क्षमता और भी अधिक प्रभावी होगी।

🔷 “महिला सुरक्षा — सर्वोच्च प्राथमिकता”

प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा, सम्मान और सहायता उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
मिशन शक्ति को सशक्त बनाने की यह तकनीकी पहल न केवल अभियान को गति देगी बल्कि महिलाओं में विश्वास, सुरक्षा और सहूलियत को भी बढ़ाएगी।

प्रतापगढ़ पुलिस का यह प्रयास महिला सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का मजबूत संदेश देता है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ पुलिस आगे भी मिशन शक्ति के अंतर्गत नई तकनीक, संसाधन और कार्यप्रणालियों को शामिल कर अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में कदम उठाती रहेगी।

प्रतापगढ़ पुलिस
“महिला सुरक्षा — हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”

Facebook Comments