Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय संदीप पटेल की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसका साथी नितिन विश्वकर्मा (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। दर्द को और बढ़ा देने वाली बात यह है कि संदीप की शादी को अभी सिर्फ चार दिन ही हुए थे। नई-नई गृहस्थी बसाने का सपना लेकर ससुराल से निकले संदीप की जिंदगी बीच रास्ते में ही खत्म हो गई।

जानकारी के मुताबिक, संदीप पटेल अपने दोस्त नितिन विश्वकर्मा के साथ कंधई थाना क्षेत्र के अमसौना गांव स्थित अपने ससुराल से बाइक से घर लौट रहे थे। दोनों खुश थे, रास्ते भर बातें कर रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अमसौना गांव से थोड़ी दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। संदीप मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी सांसें टूटने लगीं।

घटना की जानकारी होने पर चौकी दीवानगंज पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन संदीप की चोटें इतनी गंभीर थीं कि वह जिंदगी की जंग हार गया। उसकी मौत की खबर अस्पताल में गूंजते ही परिजनों और साथ गए लोगों के कदम लड़खड़ा गए।

संदीप की शादी 4 दिसंबर को प्रतापगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत कंधई थाना क्षेत्र के अमसौना गांव की खुशबू से हुई थी। शादी के बाद घर-परिवार में खुशी का माहौल था। गांव में मिठाइयों की खुशबू और बधाइयों की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अचानक मौत की खबर ने सबको दहला दिया। खुशबू, जिसने चार दिन पहले संदीप के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी शुरू की थी, अब रो-रोकर बेसुध हो रही है।

घर के आंगन में जहां नई बहू के स्वागत की गूंज होनी थी, वहां आज चीख-पुकार और मातम पसरा हुआ है। माता-पिता बेटे के शव के पास बिलखते हुए बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि “भगवान ने इतनी जल्दी हमारा बेटा क्यों छीन लिया?” रिश्तेदारों और गांव वालों की आंखें नम हैं। हर किसी के दिल से एक ही आवाज निकल रही है— “चार दिन की जिंदगी… किस्मत ने सब छीन लिया।”

पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है, जबकि संदीप की असमय मौत ने पूरे क्षेत्र में गहरा शोक फैला दिया है।

Facebook Comments