प्रतापगढ़ जनपद में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों से दिन में भी धूप नहीं निकल रही है, जिससे ठंड और ज्यादा असर दिखा रही है। तापमान गिरने के कारण सुबह से लेकर शाम तक लोग कंपकंपाती ठंड से परेशान नजर आ रहे हैं, जबकि रात के समय हालात और भी गंभीर हो जाते हैं।
रानीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कस्बों में ठंड से बचाव के लिए अलाव की जरूरत महसूस की जा रही है। धूप न निकलने और ठंडी हवाओं के कारण आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में लोग अपने स्तर से आग जलाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं।


रानीगंज कस्बे के पावर हाउस क्षेत्र में शाम होते ही लोग इकट्ठा होकर आग का सहारा लेते दिखाई दिए। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग लकड़ी, कागज और अन्य साधनों से आग जलाकर राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बढ़ रही ठंड के चलते अलाव की व्यवस्था की आवश्यकता और बढ़ गई है।


लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर जल्द अलाव की व्यवस्था कराई जाए, ताकि गरीब, मजदूर और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके।

Facebook Comments