बुलंदशहर जनपद में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी डकैत जुबैर उर्फ पीटर मारा गया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को पुख्ता इनपुट मिला कि  जुबैर अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी।


पुलिस को देखते ही जुबैर घबरा गया और पिस्टल से फायरिंग करते हुए मेरठ की ओर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया। जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग के दौरान जुबैर को गोली लग गई, जिससे वह अपने साथी के साथ सड़क पर गिर पड़ा। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।


घायल अवस्था में पुलिस ने जुबैर को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जुबैर लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और उस पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास समेत कुल 47 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।


एनकाउंटर स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, जिंदा और खाली कारतूस, 6 मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद की है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन के जरिए गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों के बारे में अहम सुराग मिल सकते हैं।


यह एनकाउंटर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर चल रही सख्ती की कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बीते 85 दिनों में यह 13वां बदमाश है जो पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है।


राज्य सरकार के अनुसार, मार्च 2017 से अक्टूबर 2025 तक उत्तर प्रदेश में पुलिस ने 15,000 से अधिक एनकाउंटर किए हैं। इस दौरान 31,000 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 10,000 से अधिक बदमाशों को गोली लगी है। इसी अवधि में कुल 259 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार साथी की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Facebook Comments