प्रतापगढ़। जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की दिशा में सराहनीय, निष्ठापूर्ण एवं अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा सम्मानित किया गया। मंगलवार दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट पुलिसिंग करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


इस अवसर पर गैंगस्टर एक्ट के शातिर एवं इनामिया अभियुक्तों की त्वरित व प्रभावी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले रानीगंज थाना के उपनिरीक्षक शिवेन्द्र कुमार यादव की विशेष रूप से प्रशंसा की गई। एसआई शिवेन्द्र कुमार यादव ने साहस, सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर पुलिस विभाग की छवि को और मजबूत किया। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और टीम लीडरशिप की पुलिस अधीक्षक ने खुले मंच से सराहना की।


सम्मानित होने वालों में उ0नि0 अनुपम त्रिपाठी (चौकी प्रभारी सिविल लाइन, कोतवाली नगर), उ0नि0 शिवेन्द्र कुमार यादव (थाना रानीगंज), आरक्षी मनोज कुमार (कोतवाली नगर), आरक्षी चन्दन यादव (थाना रानीगंज) तथा आरक्षी सर्वेश राजपूत (थाना पट्टी) शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने सभी सम्मानित पुलिस कर्मियों को भविष्य में भी इसी प्रकार निष्ठा, साहस और ईमानदारी से कर्तव्य पालन करते हुए जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया।

Facebook Comments