आसपुर देवसरा के सैफाबाद बाजार में बकाया पैसा मांगने गए युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद बाजार में मंगलवार देर शाम खेत की सिंचाई का बकाया पैसा मांगने गए एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस की मदद से तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सैफाबाद बाजार निवासी भैया लाल सोनी मंगलवार शाम खेत की सिंचाई से संबंधित बकाया रकम मांगने के लिए दूसरे पक्ष के युवक के पास गए थे। बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। शुरुआत में मामूली विवाद के रूप में शुरू हुई यह बहस देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। आरोप है कि गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के युवक ने भैया लाल सोनी पर अचानक चाकू से हमला कर दिया।


चाकू के वार से भैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आसपुर देवसरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


घटना के संबंध में भैया लाल सोनी ने मंगलवार देर शाम आसपुर देवसरा थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Facebook Comments