प्रतापगढ़। जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीरपुर गांव निवासी जेसीबी संचालक नावेज अली पुत्र बाबा ताजुद्दीन से कथित रूप से जबरन ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


पीड़ित नावेज अली ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि रविवार शाम वह अपने डंफर और जेसीबी के साथ काम से लौट रहा था। इसी दौरान दिलीपपुर थाना क्षेत्र के बशीरपुर के पास दो लोगों ने रास्ता रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और डर का माहौल बनाकर पीड़ित के मोबाइल के माध्यम से जबरन उसके बैंक खाते से अपने खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए मौके से भगा दिए।


घटना के बाद पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संबंधित थानों की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की गतिविधियां कैद हुई हैं या नहीं। साथ ही बैंक ट्रांजेक्शन का पूरा विवरण भी खंगाला जा रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितनी रकम जबरन ट्रांसफर कराई गई।


इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Facebook Comments