प्रतापगढ़। जनपद के बहुचर्चित तहसील रानीगंज अंतर्गत नगर पंचायत रानीगंज कस्बे में अब साप्ताहिक बंदी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। रविवार को पूरे कस्बे में छोटे-बड़े सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेंगे, जबकि शनिवार को नाई (सैलून) की दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्णय व्यापारियों की सर्वसम्मत बैठक में लिया गया, जिसमें नगर के सभी वर्गों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

रानीगंज नगर पंचायत कस्बे में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने की। बैठक में महामंत्री शहीद सिद्दीकी और संरक्षक बद्री प्रसाद गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान व्यापारियों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि अब रविवार को साप्ताहिक बंदी का पूरी तरह पालन किया जाएगा, जिससे सभी व्यापारियों को सप्ताह में एक दिन विश्राम का अवसर मिल सके।
व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में लिया गया है। डीएम के निर्देश के बाद जनपद के सभी छोटे-बड़े बाजारों और कस्बों में साप्ताहिक बंदी लागू की जा रही है। इसी क्रम में अब रानीगंज नगर पंचायत में भी नियमित रूप से साप्ताहिक बंदी रहेगी। व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन के आदेश का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है और इससे बाजार व्यवस्था में अनुशासन भी बनेगा।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि शनिवार को केवल नाई (सैलून) की दुकानें बंद रहेंगी, जबकि अन्य सभी दुकानें पूर्व की तरह खुली रहेंगी। इससे आम जनता को असुविधा न हो, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया है। व्यापार मंडल ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जरूरतों की खरीदारी साप्ताहिक बंदी से पहले ही कर लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौरसिया ने कहा कि साप्ताहिक बंदी का उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि व्यापारियों को नियमित अवकाश देना और बाजार में एकरूपता बनाए रखना है। महामंत्री शहीद सिद्दीकी ने बताया कि बंदी के दिन यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रशासन को भी अवगत कराया जाएगा।
संरक्षक बद्री प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रानीगंज तहसील क्षेत्र जनपद का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, ऐसे में यहां साप्ताहिक बंदी का प्रभाव दूरगामी होगा। इससे न केवल व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था भी सुचारु होगी।

बैठक के अंत में सभी व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए साप्ताहिक बंदी के निर्णय का समर्थन किया और इसे सफल बनाने का संकल्प लिया। व्यापार मंडल ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर ही व्यवस्थित और अनुशासित बाजार व्यवस्था बनाई जा सकती है।






