कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर के मजरा सर्देपुर में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी और ढाई साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 9 बजे आरोपी शराब पीकर घर पहुंचा। पत्नी ने नशे में आने का विरोध किया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर युवक ने घर में रखे बांके से पत्नी के गले पर दो ताबड़तोड़ वार कर दिए। पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी ने ढाई साल के बेटे के सिर पर कई वार किए, जिससे मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। लोगों को लगा कि यह रोजमर्रा का पारिवारिक झगड़ा है, जो कुछ देर में शांत हो जाएगा, इसलिए वे वापस लौट गए। लोगों के जाते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
देर रात जब आरोपी का भाई घर पहुंचा तो उसने अंदर का मंजर देखा। गर्भवती भाभी और मासूम भतीजे के शव खून से लथपथ पड़े थे। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गोपालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या में प्रयुक्त बांके की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ
कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: शराब के नशे में पति ने गर्भवती पत्नी और ढाई साल के बेटे की बांके से हत्या
Facebook Comments







