प्रतापगढ़ जनपद के देल्हूपुर बाजार स्थित प्रयागराज–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में आयोजित स्मार्ट कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का उद्घाटन मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। टूर्नामेंट का पहला मैच दादूपुर बनाम गोई टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। उद्घाटन मैच 12-12 ओवरों का रखा गया था, जिससे खेल में रोमांच बना रहा।

उद्घाटन मुकाबले से पहले टॉस की रस्म भी आकर्षण का केंद्र रही। नगर पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीगंज प्रतिनिधि संजय सरोज द्वारा चांदी के सिक्के से टॉस उछाला गया। टॉस दादूपुर टीम ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद गोई की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। गोई के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन दादूपुर के गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के सामने वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हो सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दादूपुर टीम ने संतुलित और संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलने के बाद मध्य ओवरों में तेज रन बटोरे गए। अंततः दादूपुर ने लक्ष्य हासिल कर उद्घाटन मैच अपने नाम कर लिया, जिससे टीम समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता संजय सरोज (नगर पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीगंज प्रतिनिधि) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और आपसी भाईचारा मजबूत होता है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें प्रमुख रूप से सोनू गुप्ता (समाजसेवी), पवन सरोज (जिला पंचायत सदस्य), मो. आरिफ एडवोकेट (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), इरशाद अहमद (सपा नेता), साजिद खान (सपा नेता), मदनी खान (दावत रेस्टोरेंट, प्रतापगढ़), गुलाम एडवोकेट (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), इजहार खान (यूपीपी), अरविंद प्रधान (देल्हूपुर), आजाद अली (भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी, शिवगढ़ द्वितीय) तथा शाहिद खान शामिल रहे।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति की अहम भूमिका रही। कमेटी में मुजीब अहमद (प्रबंधक), मंसूर हाफिज, गुड्डू प्रधान, बबलू प्रधान, मेराज, उसामा, पप्पू (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) सहित अन्य सदस्यों ने व्यवस्था संभाली और खिलाड़ियों व दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराईं।
इस अवसर पर समाज के बुजुर्ग और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वालों में मोहम्मद शरीफ, सोमनाथ यादव, भरत लाल यादव (रिटायर्ड सैनिक/बल जवान), अमरनाथ यादव (कोटेदार), अनिल दूबे, मुहीज, मुंसरफ और अब्दुल मुहीब शामिल रहे। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ बुजुर्गों का अभिनंदन किया।
कुल मिलाकर स्मार्ट कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का उद्घाटन मैच उत्साह, खेल भावना और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना। दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों के जोश ने यह संकेत दे दिया कि आने वाले मुकाबले और भी रोमांचक होंगे। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करेगा और खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।









