प्रतापगढ़ जनपद के देल्हूपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी। ग्राम बरसंडा के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में गौ-तस्करी और चोरी की घटनाओं में शामिल एक शातिर आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना सोमवार को उस समय हुई जब पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सघन चेकिंग कर रही थी। बरसंडा के छितपालगढ़ नहर से लिंक नहर होते हुए गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर जंगल और झाड़ियों के पास पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल आरोपी को मौके पर ही काबू में ले लिया गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद नौशाद कुरैशी के रूप में हुई है, जो प्रयागराज जनपद का निवासी बताया जा रहा है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 16 जनवरी की रात हुई दो गायों की चोरी और बाद में नदी किनारे उनके अवशेष मिलने की घटना के खुलासे के सिलसिले में की गई। इस मामले में गांव के एक निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात में उसके दरवाजे पर बंधी दो गायों को अज्ञात लोगों ने पगहा सहित खोलकर चोरी कर लिया। खोजबीन के दौरान यह भी सामने आया कि पड़ोसियों की गायें भी गायब थीं। बाद में पास के पुल के नीचे नदी किनारे गायों के अवशेष मिलने से इलाके में आक्रोश फैल गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज की और लगातार दबिश, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी क्रम में सोमवार को यह मुठभेड़ हुई।
पूछताछ के दौरान घायल आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले बरसंडा गांव से गायों की चोरी कर उन्हें काट दिया था। सोमवार को वे फिर से अन्य गायों की रेकी के लिए इलाके में घूम रहे थे, तभी पुलिस को देखकर डर के कारण भागने लगे और फायरिंग कर दी।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा कायम किया जा
देल्हूपुर में मुठभेड़, गौ-तस्करी के आरोपी के पैर में लगी गोली, एक गिरफ्तार
Facebook Comments



