बरसंडा गौकशी कांड का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में शातिर नौशाद कुरैशी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ | 19 जनवरी 2026
जनपद प्रतापगढ़ के थाना देल्हूपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई गौकशी और गाय चोरी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने आज सफल अनावरण कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस व स्वॉट टीम से हुई मुठभेड़ में एक शातिर अभियुक्त मो० नौशाद कुरैशी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
🔫 मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ अभियुक्त
थाना देल्हूपुर पुलिस व स्वॉट टीम ग्राम बरसंडा के निकट चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से मो० नौशाद कुरैशी (41 वर्ष), निवासी मऊ आइमा, प्रयागराज घायल हो गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके अन्य तीन साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
🧾 अभियुक्त के कब्जे से बरामद सामान
पुलिस ने अभियुक्त के पास से
01 अवैध तमंचा (.315 बोर)
02 खोखा कारतूस
02 जिंदा कारतूस
01 मोटरसाइकिल (पल्सर)
बरामद किया है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया।
🐄 16 जनवरी को हुई थी गाय चोरी व गौकशी की वारदात
थाना देल्हूपुर पर दिनांक 16.01.2026 को दर्ज मुकदमा मु0अ0सं0 02/2026 धारा 303(2) बीएनएस एवं 3/5/8 गौहत्या निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत हुआ था।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके दरवाजे से दो गायें चोरी हो गई थीं। खोजबीन के दौरान नदी किनारे कुछ अवशेष मिले थे, जिससे गौकशी की आशंका जताई गई थी।
👮‍♂️ एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में टीम ने किया खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के कुशल निर्देशन में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
आज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी के नेतृत्व में पुलिस व स्वॉट टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की।
💬 पूछताछ में कबूला अपराध
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दिन पूर्व ग्राम बरसंडा से 3 गाय चोरी कर काटी थीं। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास कर रहा था।
🚓 कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमें
थाना देल्हूपुर पुलिस
स्वॉट टीम
सर्विलांस टीम
पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं तथा आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
📌 निष्कर्ष
प्रतापगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई जिले में गौकशी जैसे गंभीर अपराधों पर बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Facebook Comments