मुनीश्वरदत्त इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, थाना प्रभारी ने छात्रों को बताए सड़क सुरक्षा के नियम
प्रतापगढ़। मान्धाता स्थित मुनीश्वरदत्त इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मांधाता थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने बच्चों को बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने तथा सड़क पर चलते समय ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
बच्चों से अपील की गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।
विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भी यातायात नियमों से जुड़े सवाल पूछे, जिनका थाना प्रभारी द्वारा सरल भाषा में उत्तर दिया गया।
मुनीश्वरदत्त इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा का पाठ, थाना प्रभारी ने छात्रों को किया जागरूक
Facebook Comments




