अनुज यादव बने समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
प्रतापगढ़।


समाजवादी अधिवक्ता सभा, प्रतापगढ़ इकाई में संगठनात्मक विस्तार के तहत अनुज यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके मनोनयन की घोषणा होते ही समाजवादी पार्टी के अधिवक्ताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।


जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अनुज यादव ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष राजू यादव, प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।


नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही उन्होंने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं शोषित-वंचित वर्गों की आवाज को बुलंद करने और उनके अधिकारों की लड़ाई में सदैव संघर्षरत रहने का संकल्प लिया।


गौरतलब है कि अनुज यादव प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव के निवासी हैं। उनके मनोनयन से क्षेत्र में समाजवादी अधिवक्ता सभा को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook Comments