प्रतापगढ़। मदरसा बोर्ड की परीक्षा मंगलवार को नकलविहीन सम्पन्न हो गई। इस दौरान जिले में बने 11 परीक्षा केन्द्रों पर समाचार भेजे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। हर परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
इस बाद मदरसा परीक्षा के लिये जिले में 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे जिनमें मदरसा एम0एच0 बैतुल उलूम बरई कुण्डा, मदरसा जामियतुस स्वालेहात निस्वां, कटरा मेदनीगंज, सी0बी0एस0 एकेडमी जोगापुर, राजकीय बातिलका इंटर कालेज खरवई, मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम सिटी प्रतापगढ़, रुआबुन निशा अल्पसंख्यक बालिका विद्यालय सगरा सुंदरपुर, जे0जे0के0 इंटर कालेज मानधाता, मदरसा गुलिस्तां निस्वां मिर्जापुर चैहारी, राजकीय बालिका इंटर कालेज शीतलमऊ, मदरसा अल अमीन पब्लिक स्कूल रेहुआ लालगंज, मदरसा जामियतुस स्वालेहात निस्वां, दाऊद नगर, डेरवा शामिल है। मंगलवार को प्रथम पाली में मुंशी की परीक्षा में 540 में से 185 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मौलवी की परीक्षा में 691 में से 200 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मदरसा परीक्षा के दौरान सेक्टर व जोनल मजिस्टेªट परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे।

Facebook Comments