होली को लेकर पीस मीटिंग के दौरान आईजी ने मंच से दंगाइयों को चेतावनी दे दी है आईजी ने मंच से दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा की अगर बवाल हुआ तो अभी तक केवल प्रॉपर्टी बसूली की बातें चल रही हैं आगे इतनी खतरनाक चीजें होने लगेगी कि लोगों को विश्वास नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है जिस किसी के मन में भी बवाल करने का मन है वो अपने मन से बवाल निकाल कर फेंक दे जब तक पुलिस प्रशासन मुस्तेद है बाल भी बांका नहीं होने देंगे ।

आने वाले त्योहार होली को लेकर अति संवेदनशील कहे जाने वाले जनपद संभल को लेकर शासन की नजर संभल पर खास है ताकि जिले में किसी भी तरह का बवाल या फिर कोई विपरीत स्थिति पैदा ना हो उसी को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार संभल जिले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और माहौल खराब ना हो सके उसको लेकर हर संभव प्रयास में लगा हुआ भी है समय-समय पर पुलिस केंद्रीय बल के साथ अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी कर रही है और लोगों से संवाद भी कर रही है कि त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं किसी भी तरह से माहौल खराब ना करें तो वहीं शासन की ओर से भेजे गए आईजी ने संभल सदर कोतवाली में पीस मीटिंग के दौरान मंच से ही दंगाइयों को चेतावनी दे दी आई जी ने कहा कि सरकार किसी भी तरह के बवाल को बर्दाश्त करने की मन में नहीं है अगर बवाल हुआ तो अभी तक तो सिर्फ प्रॉपर्टी वसूली की बातें सामने आई हैं आगे इतनी खतरनाक स्थिति हो जाएगी कि लोग सोच नहीं सकते कि ऐसा भी हो सकता है उन्होंने यह भी कहा कि जिस किसी दंगाई के मन में बवाल करने का मन है तो वह अपने मन से बवाल निकाल कर फेंक दे जब तक पुलिस प्रशासन मुस्तैद बाल भी बांका नहीं होने देंगे जिस तरह से बीते 19 और 20 दिसंबर को संभल में हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव और शहर में बवाल हुआ था उसको लेकर आगामी त्योहार पर किसी तरह का बवाल ना हो उसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त

Facebook Comments