डेरवा में 03 कोरोना पाजिटिव मरीज के पाये जाने के दृष्टिगत स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बाहर से आये लोग तत्काल अपनी सूचना थाने या कन्ट्रोल रूम में दर्ज करायें-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने डेरवा बाजार में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने के दृष्टिगत क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने डेरवा बाजार को पूरी तरह से सील करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह टीम बनाकर घर-घर जाकर सर्वे करायें तथा डेरवा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 5 किमी0 के दायरे को सेनेटाइज कराये। जिलाधिकारी ने रहमतउल्ला के मकान का भी निरीक्षण किया जिसमें जमात से आये हुये 13 लोग 20 मार्च से 02 अप्रैल तक ठहरे हुये थे। जिलाधिकारी ने उस पूरे क्षेत्र का सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया। उन्होने इस दौरान कहा कि आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जायेगी कोई भी दुकानें नही खुलेंगी। यहां पर केवल पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं स्वच्छता की टीमें ही अपना काम कर सकेगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई कर्मी लगाकर डेरवा क्षेत्र की सफाई कराये। जिलाधिकारी ने इस दौरान जो बाहर से आये हुये 13 लोगो की जानकारी छिपाने तथा प्रशासन को गुमराह करने के आरोप में विधिक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया गया कि अधिशासी अधिकारी कुण्डा के माध्यम से पूरे क्षेत्र की फागिंग करायी जाये तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से नियमित अपील की जाये कि लोग अपने घरों में ही रहें। उन्होने कहा कि जो लोग बाहर से आये है या जिनके घरों में बाहर के लोग ठहरे हुये है वे तत्काल अपनी सूचना थाने या कन्ट्रोल रूम मे ंदर्ज करा दें। सभी लोग लाॅकडाउन के नियमों एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का आवागमन नही होगा, कोई व्यक्ति न तो यहां से बाहर जायेगा और न ही कोई व्यक्ति अन्दर आयेगा।

Facebook Comments