वस्तुओं के निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचने वालो के विरूद्ध होगी कार्यवाही-अपर जिलाधिकारी
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के दृष्टिगत 05 हाॅट-स्पाट स्थल नरसिंहगढ़ व खमपुर दूबेपट्टी (थाना रानीगंज), तवकलपुर, भीखनपुर व देल्हूपुर (थाना मान्धाता), जिला अस्पताल (थाना कोतवाली नगर) व जामा मस्जिद (थाना कोतवाली नगर) एवं सबलगढ़-डेरवा (थाना जेठवारा) है। हाॅट-स्पाट स्थलों के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों का सर्वे कर थर्मल स्क्रीनिंग एवं उनके घरों का सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है और डोर स्टेप डिलीवरी करने की व्यवस्था भी करायी गयी है। सामुदायिक किचेन व स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने बताया है कि वस्तुओं के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने हाॅट-स्पाट स्थलों पर अब तक किये गये कार्यो के सम्बन्ध में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अब तक द0प्र0संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत कुल 110 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और 383 वाहन सीज किये जा चुके है और 72 स्थलों पर वैरीकेटिंग की गयी है।
Facebook Comments