गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर उस वक्त सामने आया जब। अपने ट्यूशन जा रही दो छात्राओं को एक वाहन ने कुचल डाला ।इस दौरान एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दूसरी छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया ।जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि दूसरी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी वह अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में रहने वाली कक्षा 10 में पढ़ने वाली नंदनी पुत्री अनिल वालिया और प्राची पुत्री अशोक ये दोनों छात्राएं शुक्रवार की सुबह अपने ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। जैसे ही दोनों छात्राएं स्टील फैक्ट्री के गेट के सामने पहुंची तो इसी दौरान तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने दोनों को रौंद डाला। इस दौरान नंदिनी नाम की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि प्राची गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में इस दर्दनाक हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल प्राची को अस्पताल पहुंचाया और मृतका नंदिनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था और दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। उधर जहां दोनों पीड़ितों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों में भी आरोपी चालक के खिलाफ। बेहद रोष है।

Facebook Comments