वाराणसी । प्रधानमंत्री के सांसदीय में एक बार फिर गरमाया 3 तलाक का मुद्दा
थाना कैंट फिर बना मूक दर्शक नही सुना फरियाद एसएसपी ने दिलाया भरोसा
प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक शादीशुदा महिला के साथ नाजायज सम्बन्धो के कारण मो.ताहिर उर्फ गप्पू पुत्र मो. समीम द्वारा दहेज़ की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी तरन्नुम जो कि बौलिया,लहरतारा,की रहने वाली है को दिनांक 26 फरवरी 2020 को मार पीट कर तीन तलाक दे दिया गया है जिस कारण उक्त तीन तलाक पीड़ता तरन्नुम न्याय की उम्मीद में अपनी ढाई साल की बेटी व दो माह के बेटे को गोद मे लेकर थाना कैंट पर लगातार चक्कर काटती रही लेकिन कोई सुनवाही थाने पर नही हुआ तो विवस होकर पीड़िता ने आज एसएसपी से मिलकर गुहार लगाई।
Facebook Comments







