राजनांदगांव/डोंगरगढ़. लॉकडाउन के चलते रविवार को एक 50 वर्षीय व्यवसायी की हार्टअटैक (Heart attack)से मौत हो गई। घटना सुबह 9.30 बजे की है। डोंगरगढ़ के ऊपर मंदिर में प्रसाद दुकान लगाने वाला हरिकृष्ण देवनाथ हार्टअटैक से चल बसा। हुआ यह कि वह अपनी दवाई लेने के लिए बंगालीपारा घर से गोल बाजार आ रहा था तभी गोल बाजार में पुलिसकर्मी ने उसकी मोटर साइकिल रोकी और आदेश के अनुसार बाइक की चाबी छीन ली। मृतक पैदल अपने परिचित भाजपा नेता रमेश अग्रवाल के भगतसिंह चौक स्थित निवास पर गया और बताया कि पुलिस वालों ने उसकी गाड़ी छीन ली है। (Rajnandgaon police)
जवानों ने छीन ली बाइक की चाबी
हरिकृष्ण ने परिचित के पास चक्कर आने की शिकायत की और देखते ही देखते वह जमीन पर गिर गया। हालत खराब देख रमेश ने तत्काल पड़ोसी हरलाल नामदेव व निजार जीवा को पुकारा उनकी मदद से घर के समीप स्थित दवाखाना ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवनाथ की पत्नी थायराइड की बीमारी से पीडि़त है। मृतक पूर्व से ही हृदय रोग का मरीज था। उसका इलाज रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। वह प्रतिमाह दवाई लेने एम्स रायपुर जाता था।
किया गया अंतिम संस्कार
बंगाली पारा निवासी मृतक का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर शाम जेल रोड स्थित चोथना मुक्तिधाम में किया गया। वार्ड के पार्षद मनोहर कंडरा की मदद से परिचितों ने तत्काल उसके घर पर खबर की और मृतक को घर ले जाया गया। टीआई एलेगजेंडर कीरो ने बताया कि गोलबाजार में बीते दिवस व्यापारियों ने अनुविभागीय अधिकारी व एसडीओपी से गाडिय़ों की भीड़ लगने की शिकायत की थी इसलिए रविवार सुबह से ही गाडिय़ों को रोका जा रहा था। ताकि लोग पैदल सोशल डिस्टेंस रखकर सामान ले सकें। मारने पीटने जैसी घटना से उन्होंने इनकार किया।

इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट

Facebook Comments