नई दिल्ली – आपके दफ्तर में लगे फायर एक्स्टिंगयुशर सिलिंडर को जांच लें कि ये असली है या नकली.?
कहीं ऐसा न हो कि मुसीबत और आपदा की स्थिति में आप राहत पाने के बजाय रखे नकली सिलिंडर से दोगुनी मुसीबत न उठा लें
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अजमेरिगेट इलाके से बड़ी संख्या में नामी कम्पनी जैसे नकली फायर एक्स्टिंगयुशर सिलिंडर बरामद किए हैं पुलिस को कम्पनियों की ओर जानकारी मिली थी कि उनके नाम का सहारा लेकर नकली सिलिंडर बाज़ार में बेचे जा रहे हैं जो ब्लास्ट कर सकते हैं पुलिस ने इस सम्बंध में कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस के अनुसार फायर एक्सटिंगयुशर सिलिंडर बनाने वाली कम्पनी मैसर्स इकेंसी (एवरेस्ट कांटो सिलिंडर) की ओर से उनकी प्रतिनिधि कम्पनी मैसर्स ब्रांड प्रो कम्पनी ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस की डीआईयू यूनिट को सूचित किया की अजमेरिगेट बाजार इलाके में फ़र्ज़ी फायर एक्स्टिंगयुशर सिलिंडर बेचे जा रहै हैं जो काफी खतरनाक हैं। लोग इस उपकरण को बचाव के लिए खरीदते हैं लेकिन उन्हें पता नही है कि नकली सिलिंडर बम से कम नही है। नकली सिलिंडर की गुडवत्ता बहुत ही घटिया होती है जो कभी भी ब्लास्ट हो सकता है।
डीआईयू ने सूचना के आधार पर प्रतिनिधि कम्पनी के अधिकारी की सूचना पर अजमेरिगेट इलाके में स्थित एक दुकान में छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में नकली फायर एक्स्टिंगयुशर सिलिंडर बरामद किए है पुलिस दुकान दार के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर चुकी है
इसलिए सावधान रहें सतर्क रहें खरीदने से पहले अच्छे से जांच करके ही खरीदें …