योगी आदित्यनाथ ने कहा था की देश को समाजवाद नही रामराज्य की अवधारणा चाहिए समाजवाद अप्रासंगिक हो चुका है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने सोसल मीडिया के जरिये कहा कि

मुखिया जी ने कहा ‘देश को समाजवाद नहीं चाहिए’ इसका अर्थ हुआ:
1. वो संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ हैं;
2. वो गरीबों की जगह अमीर पूँजीपतियों के साथ हैं;
3. वो कुछ ख़ास लोगों के लिए कार्य करते हैं, समाज के लिए नहीं;
4. वो उपेक्षित समाज की बराबरी के उपायों के ख़िलाफ़ हैं. 5. समाजवाद में जाति तोड़ने का सुर है।

Facebook Comments