प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में शुक्रवार की सुबह से ही अचानक बदला मौसम का मिजाज बदल गया कही ज्यादा तो कही हल्की फुल्की बारिश व तेज़ हवाएं के साथ हल्की ठंड भी बढ़ी कई जगह हुई जल भराव की समस्या फिर से हुई उजागर किसानों के चेहरे पर खुशी के साथ चेहरे पर परेशानी भी बढ़ी गेंहू की खेती करने वाले किसान खुश वही सरसो की पकी फसल बर्बाद होने का डर भी किसानों को सता रहा है क्षेत्रीय किसानों से बात करने में पता चला की बारिश नही होगा कोई बड़ा नुकसान अगर पड़ गए ओले बाकि गेहूं की फसल के लिए के बारिश बहुत ही बेहतर साबित होगी

जहाँ ज़्यादा बारिस हुई वहाँ गेहूं को फसल भी तेज़ हवाओं के साथ गिर जायेगी तो गेहूं हो जायेगा हल्का और पैदावार हो जायेगी कम जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है

Facebook Comments