पटना बिहार । पटना के वेटनरी ग्राउंड में रविवार, 23 फरवरी को होने वाली बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मैदान में पहुँचे तो तेजस्वी यादव ने देखा कि वहाँ वेटनरी कॉलेज के कुछ युवा साथी क्रिकेट खेल रहे थे।
ये फोटो अपने सोसल मीडिया पर पोस्ट कर के इसके बारे में लोगो को बताया देखो क्या कुछ कह उन्होंने
अपना पुराना प्रेम ‘बॉल और बल्ला’ देखकर रहा नहीं गया और थाम लिया बल्ला। काफ़ी दिनों बाद युवा साथियों संग क्रिकेट खेलना अच्छा लगा।
Facebook Comments