कहा- एकता और भाईचारे को मिलेगा बल,
उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या के तहसील सोहावल के रौनाही में मस्जिद निर्माण के लिए दी गई 5 एकड़ ज़मीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है लखनऊ में हुई वक्फ बोर्ड की बैठक के बाद इसका निर्णय लिया गया है जिसके बाद योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को बधाई देते हुए इस फैसले का स्वागत किया है।
राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के निर्णय पर बोलते हुए सोमवार को कहा कि वह बोर्ड के इस फैसले पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सभी सदस्यों और चेयरमैन को बधाई देते है और इस फैसले का स्वागत करते है। मोहसिन रज़ा ने कहा कि इस निर्णय ने एकता और भाईचारे को बल दिया है और देश में सौहार्द बेहतर होगा। यह फैसला आपसी सौहार्द के लिए मील का पत्थर साबित होगा और एक तरफ भव्य मंदिर का तेज़ी से काम होगा तो दूसरी तरफ मस्जिद का निर्माण होगा जिससे देश की गंगा जमुनी तहज़ीब का भी नज़ारा देखने को मिलेगा।