नई दिल्ली के आई टी ओ इलाके में वाके आम आदमी पार्टी दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मुनक़्क़ीद हुई जिसमें प्रेस को खिताब करते हुए आम आदमी पार्टी लीडर राघव चड्डा ने मुल्क में बढ़ रही बेरोज़गारी ओर मेहंगाई को लेकर मुल्क के वाज़ीर आज़म नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा उन्हों ने कहा पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा होरहा है और मुल्क में बेरोज़गारी बढ़ रही है राघव चड्डा ने मीडिया को बताया के अंतरराष्ट्रीय बाज़ारो में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार गिर रही है लेकिन मरकज़ की BJP सरकार अपने मुनाफे में कोई कमी नही कररही टेक्स के नाम पर कीमतें बढ़ा रही है आज के वख्त में भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतें सब से कम है मगर मुल्क की अवाम को मेहंगाई की मार झेलनी पडरहि है और वाज़ीर आज़म नरेंद्र मोदी को अवाम की फिक्र ही नही है एलेक्शन के दौरान मोदी जी ने अवाम से रोज़गार ओर महँगाई में सलहुलते देने के बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन शायद अब उन्हें अवाम के रोज़गार की फिक्र नही दिखाई देरहि

राघव चड्डा आम आदमी पार्टी लीडर

Facebook Comments