प्रयागराज/इलाहाबाद । सिविल लाइंस बस अड्डे पर लोगो की भारी भीड़ । बसों के न मिलने से लोग परेशान । जनता कर्फ्यू को लेकर बसों का संचालन ठप्प । कोरोना को लेकर कोई सतर्कता नही । प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह भी मौके पर पहुंचे । रोडवेज अधिकारियों से की बातचीत ।प्रयागराज बड़ी खबर सिविल लाइंस रोडवेज पर भारी भीड़ बसों का इंतजार कर रहे हैं क्या कोरोना वायरस को लेकर नहीं बरत रहे कोई भी सतर्क बड़ी संख्या में लोग प्रदेश से पलायान कर के अ रहे है जिससे स्टेशन पर उतरने के बाद लोग घर पर जाने के लिए बस के इंतेजर के लिए जमा हो रहे जब कि बस का संचालन आज ठप है जिससे लोगो को घर पहुँचने में हो रही दिक्कत

Facebook Comments