आइए जानते है क्यों सरकार को 21 दिन के लिये पूरा देश लॉकडाउन करना पड़ा
भारत की आबादी 137 करोड है। हर भारतीय का जीवन बचा पाना सरकार के लिए बन गया बड़ी चुनौती। इसलिए पूरे देश मे जनता कर्फ्यू को लागू करना पड़ा। सरकार को पता है कि भारत की मेडिकल प्रणाली विदेशों से कई गुना पीछे है। जब विदेश में कोरोना से मरने वालो कि संख्या हजारों में पहुँच चुका तो भारत मे लाखो पहुँचने में टाइम नही लगेगा। सभी भारतीय अपने आप में बुद्धिमान है लेकिन इस वैश्विक महामारी को हल्के में ले रहा था अगर समय रहते सरकार ऐसा कदम न उठाती तो आज भारत इटली को कोरोना से मरने वालों की संख्या में कई गुना पीछे छोड़ जाता। सरकार की जनता कर्फ्यू की अपील का सभी भारतीय दिल से स्वागत करे और 21 दिन अपने घर पर रहे। जिंदगी नही मिलेगी दुबारा तो 21 दिन क्यो न थोड़ा कष्ट सहकर अपने समाज अपने परिवार को जागरूक करते हुए सरकार के नियमो का पालन करे। 24 मार्च की रात 8 बजे के संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 137 कऱोड की आबादी वाले देश से हाथ जोड़कर घर पर रहने की अपील की वह सिर्फ आप अपने परिवार मे बने रहे।
Facebook Comments