इटावा। लॉक डाउन के दौरान भूखों को खाना देने के लिये जनता के पैसे और सामान से चल रही कंम्यूनिटी किचिन, वही ज़िला प्रशासन ने कम्युनिटी किचन के बैनर पर लगाये मोदी योगी के पोस्टर,
लॉक डाउन के दूसरे ही दिन से इटावा में गरीब और बेसहारा लोगो के लिए जनता एवं निजी संस्थाओ के द्वारा कंम्यूनिटी किचन प्रारम्भ किया गया था जिसमे खाना बनाने की ज़िम्मेदारी नगरपालिका को दी गई थी,
वही एसडीएम ने स्वयं बताया कि अभी तक कंम्यूनिटी किचन में कोई भी सरकारी पैसा खर्च नही हुआ है सब कुछ जनता के द्वारा जनता के लिए ही किया जा रहा है,
फिर ऐसे में सवाल उठता है कि लॉक डाउन के समय जनता के द्वारा जनता के लिए किए जा रहे सहयोग में सरकारी प्रचार कितना सही है???
Facebook Comments