नई दिल्ली :-
 देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या ने 24 घंटे में काफी रफ्तार पकड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि इसी बीच राहत की खबर है कि 1992 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं और ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडू में कोरोना ने ज्यादा कहर बरपाया है।

Facebook Comments