https://youtu.be/vJfelrDlYwQ

लखीमपुर खीरी। पुरा विश्व इस समय कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमण से जूझ रहा है जिसको लेकर देश के प्रधान मंत्री और सूबे के मुखिया इस महामारी से बचाओ के लिये अथक प्रयास कर रहे हैं, देश के प्रधान मंत्री बार बार लोगों से अपील कर रहे हैं की घरों से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसींग बनाए रखें, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद ही प्रधान मंत्री की अपील की धज्जियां उड़ाते नज़र आ रहे हैं, सांसद महोदय को न तो लाक डाउन की परवाह है और न ही सोशल डिस्टेंसींग की।

भाजपा सांसद ने उड़ाई लाकडाऊन कि धज्जियाँ

जी हाँ यह तस्वीरें हैं जिले के तहसील पलिया की और इन तस्वीरों मे जो आपको सफेद खादी पहने जनाब नज़र आ रहे हैं दरअसल ये लखीमपुर खीरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अजय मिश्र उर्फ टेनी हैं, सांसद जी ने पहले तो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की, उसके बाद लाहो लश्कर के साथ निकल पड़े गरीबों मे राशन बाटने लेकिन सांसद महोदय और उनके साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ शायद ये भूल गई की उचित दूरी बनाए रखना भी ज़रूरी है, राशन लेने वाले ज़रूरत मंदों से ज़्यादा वहां मौजूद कार्यकर्ता दिख रहे हैं जो बटने वाले राशन के साथ फोटो खिचाते दिखाई पड़ रहे हैं, अब सवाल ये उठता है की सरकार का जनप्रतिनिधि जब इस तरह की लापरवाही करेंगे तो आम जनता से आप क्या उम्मीद करेंगे।

Facebook Comments