नई दिल्ली :-
देश में कोरोना का कहर कब थमेगा यह कहना अभी बेहद मुश्किल है। यहां मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है। भारत में कोरोना वायरस के मामले  37,000 के पार पहुंच गए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1218 पहुंच गई है, जो चिंता का विषय है। 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37,336 हो गई है (इसमें 26,167 सक्रिय मामले है। वहीं  9,950 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 मौतें हुई हैं। ये एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है। 

Facebook Comments