एक रुपये में देश के नामी चिकित्सकों से टेलिमेडिसिन द्वारा लें सलाह, : संदीप पाण्डेय जिला प्रबंधन अधिकारी,,, सुदूर ग्रामीण इलाके में निवास करने वाले गरीबों को भी अब एक रुपये खर्च करने पर देश के नामी चिकित्सकों की परामर्श मिलने लगी है। अपोलो, बीएचयू व पीजीआइ के चिकित्सक मरीजों को सलाह दे रहे हैं। इससे गरीबों को काफी राहत मिली है। सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने टेली मेडिसिन के जरिए यह सुविधा शुरू की है। सीएससीCSC (कामन सर्विस सेंटर) इसमें मददगार साबित हो रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक मरीजों से मुखातिब होते हैं। वहीं उनका रोग जानकर उचित परामर्श दे रहे हैं। इसके लिए लोगों को मात्र एक रुपये शुल्क जमा करना पड़ रहा है। मरीज कामन सर्विस सेंटर पर पहुंचता है। अपनी बीमारी बताएगा और एक रुपये जमा करेगा। सीएससी संचालक बीमारी के अनुसार संबंधित चिकित्सक से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कराएगा। बात होने के दो मिनट के अंदर सीएससी संचालक के ई-मेल आइडी पर दवा पर्ची आ जाएगी। पर्ची का प्रिंट निकालकर सीएससी संचालक मरीज को दे देता है। मेडिकल स्टोर पर दवा मिल जाती है। श्री संदीप पाण्डेय प्रबंधन अधिकारी,, ने बताया कि सभी सक्रिय VLE संबंधित चिकित्सक से मरीजों की बात कराई जाती है। तीन मई के बाद वेबसाइट से आनलाइन दवा भी खरीदने की सुविधा मिलेगी। सीएससी संचालक लाकडाऊन के चलते एक साथ केवल दो ही मरीजों का चिकित्सकों से संपर्क कराया जा रहा है।,,, ,