क्या 1 फरवरी 2021 से देश की सभी पैसेंजर, लोकर और यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया ह? अगर आपने भी ऐसी कोई खबर पड़ी है तो ध्यान दें कि इंडियन रेलवे की ओर से इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है

दिल्ली।क्या 1 फरवरी 2021 से देश की सभी पैसेंजर, लोकर और यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है…? अगर आपने भी ऐसी कोई खबर पड़ी है तो ध्यान दें कि इंडियन रेलवे की ओर से इस तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस तरह की कई खबरें तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल खबर की सच्चाई के लिए पीआईबी की ओर से फैक्ट चेक किया है. आइए आपको बताते हैं इस खबर की सच्चाई क्या है…

पीआईबी ने इस खबर का फैक्ट चेक किया है तो पाया कि यह खबर पूरी तरह से फेक है रेलवे की ओर से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है. रेलवे के पूर्व सीईओ वी के यादव ने दिसंबर में बताया था कि ट्रेन कब चलेंगी इस पर फैसला अभी तक नहीं हुआ है. इस पर मंत्रालय फैसला लेगा. जब भी कोई फैसला लिया जाएगा तो इस बारे में रेलवे की ओर से अधिकारिक जानकारी दी जाएगी.

पीआईबी ने बताया कि यह दावा फर्जी है. रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

कोरोना काल में बढ़ रहीं फेक खबरें
कोरोना काल में देशभर में जिस तरह का हालात बने हुए हैं ऐसे में कई फेक खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. सरकार ने भी कोरोना काल में इस तरह की फर्जी ख़बरों को फैलने से रोकने के लिए कई प्रयास किए हैं.

Facebook Comments