उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायती चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से कमर कसती हुई नजर आ रही है। बीजेपी अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सहारे गांव- पंचायतों तक पैठ बढ़ाने के लिए लगातार अपने संगठन को सक्रिय करने में जुटी है। इसी के साथ पार्टी की नजर अब प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (Block Pramukh) के 826 पदों पर है। इस वजह से ज्यादा से ज्यादा ब्लॉकों में अपना प्रमुख बनाने के लिए पार्टी क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) के 75,805 पदों के लिए भी समर्पित प्रत्याशी उतार सकती है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हुई कोर कमिटी की बैठक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सफलता के लिए बीडीसी चुनाव लड़ने के मुद्दे पर मंथन हुआ। इस पर जल्दी ही फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। बीजेपी अगर बीडीसी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला करती है तो पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिल जाएगा।
पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने अभी जिला पंचायत सदस्य (Zila Panchayat Sadasya) के चुनाव में समर्पित कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी के तौर पर उतारने का फैसला किया है। अगर सदस्यों के चुनाव में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल हुई तो पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर कब्जा जमाने का जीतोड़ प्रयास करेगी। जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए तेजी से तैयारी में जुटी बीजेपी बीडीसी मेंबर के चुनाव और उसके बाद ब्लॉक प्रमुख के लिए दांव आजमाती है तो यह बेहद रोचक चुनाव हो जाएगा।
बीजेपी ने हाल ही में शिक्षक एमएलसी सीटों पर भी अपने कैंडिडेट उतारकर बड़ा दांव खेला था और कामयाब रही थी।