ये बच्चा पाकिस्तान का है,20 रुपये में एक मास्क बेच रहा है,एक व्यक्ति ने इस बच्चे का मज़ाक बनाते हुए कहा कि मेरे पास पैसे नही है तो बच्चे ने कहा फ्री में ले जाइये,शख़्स ने कहा कि अगर मुझे फ्री में मास्क दे दोगे तो माँ तुम पर गुस्सा नही होगी?बच्चे ने हल्की आवाज़ में जवाब दिया कि माँ ने कहा है कि इस वक़्त दुनिया आपदा से घिरी हुई है और अगर मैं आपको मास्क फ्री में दूंगा तो मेरी माँ खुश होगी।।
पाकिस्तान में शेयर की जा रही स्टोरी जिसको भारतीय पत्रकारों ने भी शेयर करके इस बच्चे की तारीफ कर हौंसला अफ़ज़ाई की जा रही है,क्योंकि यह बच्चा अखबार बेचकर राष्ट्रपति बनने वाला अब्दुल कलाम होगा।
Facebook Comments