रानीगंज/प्रतापगढ़ । रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज जामताली मार्ग स्थित पचरास रेलवे क्रासिंग पर प्रतापगढ़ से जा रही क्रेन ने सामने खड़ी टाटा सफारी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित हुई सफारी सामने खड़ी बोलेरो से टकरा गई,इस घटना में सफारी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं इस घटनासे लम्बा जाम लग गया। जिससे जाम में फंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।इधर लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हट पाया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार क्रेन प्रतापगढ़ से जामताली बाजार की ओर जा रही थी। इस बीच क्रेन चालक की लापरवाही से सफारी गाड़ी में टक्कर हो गई। सफारी शिवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र विजेन्द्र प्रताप निवासी नारंगपुर चला रहे थे। इस दौरान टक्कर से अनियंत्रित हुई सफारी सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गई। इस घटना से कोई भी हताहत नहीं हुआ। लेकिन सड़क पर लम्बा जाम लग गया।इधर पुलिस क्रेन चालक को थाने ले जाकर कानूनी कार्यवाई कर रही है।