प्रतापगढ़। भारत सरकार के ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ को आर्थिक क्षेत्र में लागू करने हेतु वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय साक्षरता को आधार बनाया है ताकि समावेशी विकास की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु भारतीय स्टेट बैंक ने नाबार्ड के वित्तीय समावेशन निधि के सहयोग से वित्तीय योजनाओ के लाभ और उसके इस्तेमाल को ग्रामीण क्षेत्र के घर घर तक पहुॅचने हेतु वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करवाने का संकल्प लिया है वित्तीय साक्षरता शिविर को होली मिलन के शुभ अवसर पर प्रत्येक शाखा द्वारा प्रत्येक पंचायत में भारतीय स्टेट बैंक की ग्रामीण शाखाओं द्वारा विभिन्न जन धन योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु वृहत स्तर पर वित्तीय साक्षरता शिविर कैम्प का आयोजन 15 फरवरी (शनिवार) और 07 मार्च (शनिवार) को राज्य में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के लगभग 769 ग्रामीण शाखा द्वारा लगभग सभी पंचायत में आयोजित किया जायेगा। इन शिविरो में जिला प्रशासन के सहयोग से सभी स्कूल/पंचायत कर्मी आदि के द्वारा वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, कैम्प में ही फार्म भरवा कर योजना का लाभ दिलवाया जायेगा। इन कैम्पों में बचत खाता/आवर्ती जमा/सावधि जमा के नये खाते खोलने/रूपे कार्ड जारी करना/विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई/एपीवाई) में ग्राहकों का पंजीकरण/इण्टरनेट मोबाईल बैकिंग/भीम ऐप/बैंक ऐप को जारी करने का कार्य किया जायेगा। इसमें प्रमुखता से जनधन खाता धारकों को ‘‘रूपे कार्ड’’ उपलब्ध करवाना है जिसमें 2 लाख तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा दिया जायेगा।