हमीरपुर मे आये दिन रोडवेज कर्मियों एवम प्राइवेट वाहन कर्मियों मे सवारियों कों अपने वाहनों मे बैठाने कें लिये झड़पे होती रहती है !

मामला है जनपद हमीरपुर के मुस्करा कस्बे का,जहां आज सुबह रोडवेज़ बस चालक के साथ एक डग्गामार वाहन के चालक ने सवारियों को लेकर जमकर मारपीट कर दी।
किसी भी रोडवेज़ बस के आगे डग्गामार वाहन चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर उसमे जबरन सवारियों को बैठाना एक आम बात सी हो गयी है और अगर कोई सरकारी बस कर्मचारी इसका विरोध करता है तो उनको मारपीट एवम गाली गलौच जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद हमीरपुर के मुस्करा कस्बे से।
आपको बताते चलें कि आज सुबह जब रोडवेज़ बस UP95B3062 में बस परिचालक जब अपनी बस में सवारियों भर रहा था तभी अचानक डग्गामार वाहन चालक आया और बस में बैठी सवारियों उतारने लगा।
जब परिचालक ने इसका विरोध किया तो डग्गामार चालक ने बस परिचालक के साथ गाली गलौच शुरू कर दी और मना करने पर परिचालक के साथ जमकर मारपीट करदी।
परिचालक ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके बैग में रखे 2400 रुपये कही गुम हो गए है।
परिचालक ने इसकी शिकायत अपने आला अधिकारियों से कर मुस्करा थाने में भी एक लिखित शिकायत देते हुए आरोपी डग्गामार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Facebook Comments