प्रतापगढ़।बाघराय थाना क्षेत्र के विश्वनाथ पुरवा में दो गुटों में जमकर मारपीट। मारपीट के दौरान एक गुट को राइफल लेकर दूसरे गुट ने दौड़ाया। बीच बचाव को पहुचे संतोष यादव अचानक हुई फायरिंग में संतोष यादव के पैर में लगी गोली, गम्भीर हालत में सीएचसी बाबागंज से प्रयागराज रेफर। दिनदिहाड़े गोलीबारी की सूचना पर भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुची सीओ सदर रुचि गुप्ता मौके पर पड़ताल में जुटी। बाघराय कोतवाली के विश्वनाथ सिंह का पुरवा की घटना।

Facebook Comments