रजत जयन्ती वर्ष पर बाबा धाम मे करोड़ो की परियोजनाएं हुई श्रद्धालुओं को समर्पित l

बाबा घुइसरनाथ धाम मे विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते प्रमोद तिवारी व साथ मे विधायक मोना

प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने समाजविद् डा. विजयश्री सोना के साथ रजत जयंती वर्ष की यादगार मे विभिन्न ग्रामीण विकास परियोजनाओं के तहत एकमुश्त एक सौ पचीस योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने इसके तहत सई नदी तट पर नवनिर्मित एक करोड़ पचपन लाख अटठावन हजार की लागत से रीवर फ्रंट तथा नेशनल हाइवे पर अगई सीमा पर बने पैतालिस लाख छियालिस हजार की लागत से बाबा घुइसरनाथ धाम प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। वहीं बाबा धाम मे अति जनमहत्वाकांक्षी घाट एवं पाथवेज के तहत तीन करोड़ चौहत्तर लाख की लागत से अति महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी। एक साथ सौ से अधिक विकास परियोजनाओ के लोकार्पण शिलान्यास समारोह को देखने के लिए बाबा धाम मे श्रद्धालुओं की भीड़ मे मौजूद लोगो के चेहरे पर खास प्रसन्नता झलकती भी दिखी।

प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कहा कि बाबा धाम मे अभी लगातार अन्य बड़ी योजनाएं भी संचालित होती रहेगीं। जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह धाम सबसे सुविकसित जन-सुविधाओं का आदर्श धाम का दर्जा ले सकेगा।

लेखक सुभम जी

Facebook Comments