संदिग्धों की तलाश में पुलिस का अभियान

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के भुपियामऊ जिले में बढ़ रही लूट समेत कई घटनाओं को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों को किया गया चेक प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह ने ये हमराह के साथ भुपियामऊ चौराहे पर चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान।इस दौरान चौराहे से होकर गुजरने वाले लोगों की जांच करने के साथ वाहनों की को भी खंगाला गया। इससे कुछ देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा।चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के वाहनों के कागजात,ट्रिपल राइडिंग व हेलमेट चेक किया गया।एक वाहन का कोई भी कागजात ना मिलने पर सीज किया गया।जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे कुलदीपक सिंह ने बताया लोग आदतन बहुत सारी भूल करते हैं।और इन गलतियों से खुद को दोषी बनवा लेते हैं बगैर हेलमेट के बाइक चलाना इतना खतरनाक है।यह समझाने और महसूस कराने की आवश्यकता है।और जो भी संदिग्ध युवक घूमते पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी।चेकिंग अभियान चलने से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान करीब सैकड़ों गाड़ी की तलाशी लिया गया।चेकिंग अभियान लगने से संदिग्धों में मची रही अफरा-तफरी।

Facebook Comments