प्रतापगढ़।बेखौफ चोरों ने बैंक को बनाया निशाना। बैंक की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने सीसीटीवी, मॉनिटर को तोड़कर बैंक को रात में खंगालते रहे चोर। कैशरूम का ताला तोड़ पाने में विफल चोरों ने उड़ाया सीसीटीवी का सिस्टम। सुबह पड़ोसियों ने देखी टूटी खिड़की तो इलाके में मचा हड़कम्प। सूचना पर पहुची पुलिस मैनेजर को बुलवाया। लगातार तीन दिन की छुट्टियों के चलते बैंक स्टाफ जा चुका था अपने घरों को। सूचना पाकर आननफानन में कानपुर से बैंक मैनेजर के पहुचने पर पुलिस ने की पड़ताल, कैश निकला सुरक्षित। लालगंज कोतवाली के बैंक ऑफ बड़ौदा की सगरा सुंदरपुर शाखा की घटना।

Facebook Comments