प्रतापगढ़ की रामपुर ख़ास विधानसभा के घुइसरनाथ धाम में चल रहे तीन दिवसीय 25वें एकता महोत्सव में आज समापन समारोह में पहुँची भोजपुरी स्टार आम्रपाली दूबे जिनसे मिलने के लिये नगर पंचायत लालगंज की एक बच्ची विधायक जी के आवास के बाहर पहुची थी काफी कोशिशों के बाद भी वो बच्ची मिलने में असफल रही इसी बीच विधायक जी अपने आवास से किसी काम बाहर निकली तो उनकी नज़र इस बच्ची पर पड़ी और उन्होंने बच्ची को उदास देखा तो विधायक जी उस बच्ची के पास गयी उससे उसकी उदासी की वजह पूँछी जब उस बच्ची ने अपने मन की ख्वाहिश व उदासी की वजह बतलाई तो क्षेत्र की विधायक व महोत्सव की अध्यक्ष आराधना मिश्रा जी फौरन बच्ची को अपने साथ ले गयी और आम्रपाली दूबे से मिलवाया और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई
इस दौरान विधायक जी के पिता व महोत्सव के मुख्य अतिथि कांग्रेस के सीनियर नेता प्रमोद तिवारी व विधायक जी के पति अम्बिका मिश्रा जी व लोक गायक रवि त्रिपाठी समेत क्षेत्र जनता मौजूद रही