युवक ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र
अपनी ही पत्नी से खुद व बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाईपुलिस ने मामले में कॉउन्सिलिंग कराकर कराया निपटारा

हरदोई की कछौना कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अपनी पत्नी से स्वयं और अपने तीन वर्षीय पुत्र के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी।हैरतअंगेज मामले को पुलिस ने दोनो पक्षों को बुलाकर काउंसिलिंग के बाद सुल्टा दिया।

कोतवाली क्षेत्र के इनायत पुर निवासी अखिलेश कुमार पुत्र राम सहाय ने थाने में तहरीर देते हुए अपनी और अपने तीन वर्षीय पुत्र की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।अखिलेश ने बताया कि उसकी शादी नौ वर्ष पूर्व मल्लाँवा कोतवाली क्षेत्र मझिया जाफर पुर निवासी रोहन की पुत्री मालती के साथ हुई थी।अखिलेश की माने तो वह दिल्ली में रह् कर मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है।अब पत्नी के चाल चलन के चलते उसे और उसके पुत्र को जान माल का खतरा है।जिसकी पीड़ित ने लिखित तहरीर थाने में देते हुए न्याय की गुहार लगाई।एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि दोनो पक्षों को बैठाकर मामला सुलझा दिया गया है।

Facebook Comments