बेटे की तर्ज पर ही बेटियों को बनाए शिक्षित

शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी के वार्षिकोत्सव में विविध प्रस्तुतियां कर बच्चों ने मचाया धमाल।

क्षेत्र के शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीते लोगो का दिल।*

प्रतापगढ |शिक्षा विकास की कुंजी है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बेटे की तरह ही बेटियों को भी शिक्षित बनाएं और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।उक्त बातें प्रभारी जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बीते रविवार को मान्धाता विकास खण्ड के विश्वनाथगंज बाजार स्थित शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी के वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए विविध कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु शुभकामनाएं दी।वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष अखिल नारायण सिंह व समाजसेवी तारावती पाण्डेय ने मां वीणा वादिनी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्रा अंजली, मीनाक्षी ,श्रेया ,अंशु निशा द्वारा गीत गाकर की गई।इस मौके पर बतौर अतिथि शामिल हुए राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ•विपिन कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शिक्षा का एक अंग है। छात्रों को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करनी चाहिए। उन्होने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया| इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विविध कार्यक्रम की प्रस्तुतियां कर कार्यक्रम में चार चांद लगाया | अतिथियों का स्वागत विद्यालय के संस्थापक राजमणि पांडेय व प्रबंधक डॉ• पूनम पांडेय ने इस दौरान स्वाति ,अंजलि, समर्थ ,स्मृति ,मुस्कान, अश्वनी आर्यन समेत अन्य छात्र – छात्राओं ने जहां सेल्फी ले ले डांस प्रस्तुत किया वही आरोही, श्रुति, इरम ,श्रुति सिंह ,रिया और सुहानी ने बाकी सब फर्स्ट क्लास है ,नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया ,गलती से मिस्टेक, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी , सुनो गौर से दुनिया वालों जैसे गीतों पर अमन ,अभिषेक, रणजीत कुमार यादव, सास्वत, पीयूष, रेहान, इंसा ,जया, सिमर ,अदिति, कल्पना ,वंशिका, रुद्रांश ,गौरव, आमिर ,श्रेयांश ,अनुप्रिया,प्रियांशी ,स्वाति ,संध्या, सौम्या आदि ने डांस प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया | इसी तरह बिरज में होली,बेटी पुकारे पापा तुम कहां चले गए ,जय जवान जय किसान ,मेरा प्यारा हिंदुस्तान जैसे राष्ट्रीय गीतों पर बच्चों ने जमकर तालियां बटोरी एवं ओ सिकन्दर ओ सिकन्दर कव्वाली पर बच्चों ने परिसर में सभी अतिथियों का मन मोह लिया| इस दौरान अतिथियों द्वारा अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं समेत दर्जनभर से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ अनिल सिंह “शलभ” व अंनिकेत मिश्रा ,अनीता तथा नन्दनी ने संयुक्त रूप से किया | इस मौके पर विद्यालय परिसर के 300 से अधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया एवं आए हुए अतिथियों व अभिभावकों के प्रति विद्यालय के संरक्षक समर बहादुर सिंह ने आभार व्यक्त किया | विद्यालय परिसर के अध्यापक शिवाकांत मिश्रा, आनन्द तिवारी, अनिकेत मिश्रा व शिक्षिकाएँ प्रांची सिंह, जया सिंह , प्रिया मिश्रा, आराधना यादव, प्रीति यादव, तृप्ति सिंह, रूबी सिंह, पूनम मिश्रा, ललिता सरोज के साथ इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश सिंह, धीरेंद्र सिंह ,राकेश शर्मा ,अंजनी मिश्रा ,रामबरन सिंह, विनोद कुमार मिश्रा ,आनंद मोहन ओझा,दयाराम मौर्य “रत्न” , शिवाकांत राय ,बल्लभ पांडेय ,रमेश बहादुर सिंह उर्फ मुन्नू सिंह बीडीसी , पत्रकार शिव शंकर सिंह , बृजेंद्र सिंह ‘बबलू’ पत्रकार , युवा पत्रकार अतुल कुमार यादव , धर्मेंद्र दूबे पत्रकार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे |

Facebook Comments