प्रतापगढ़। पारिवारिक विवाद मे जेठ के द्वारा लाठी डंडे से हमले मे गंभीर रूप से चुटहिल विवाहिता ने घटना के दसवें दिन दम तोड़ दिया। घटना को लेकर मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को आरोपी जेठ तथा जेठानी व भतीजी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पड़ोसी जिले कौशाम्बी के कड़ा धाम निजाममई के भुल्लू ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी पुत्री शाहजहां (30) का निकाह लालगंज कोतवाली के रायपुर तियांई गांव मे शाह मोहम्मद के साथ बीते मार्च 2008 मे हुई थी। बीती उन्नींस फरवरी को शाम चार बजे पारिवारिक विवाद मे मृतका के जेठ ताज मोहम्मद तथा जेठानी बेबी व भतीजी ताज मोहम्मद की पुत्री अफसाना ने विवाद को लेकर विवाहिता को लाठी डंडे से जमकर मारापीटा। घटना के समय मृतका का पति मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था। आरोपियो ने पीडिता को गंभीर चोटें पहुंचाई। हालांकि प्रारंभिक उपचार के बाद मृतका का पति उसका इलाज घर पर कराता रहा। शनिवार को सुबह आठ बजे अचानक मृतका की तबीयत बिगड़ गई और पीडित तथा उसके दामाद ने इलाज के लिए शाहजहां को प्रयागराज ले जा रहे थे कि रास्ते मे शाहजहां की सांसे थम गई। इसके बाद पीडित मृतका का शव लेकर कोतवाली आया। मृतका अपने पीछे शहनाज 09, अमानत 07 तथा अवैस 05 को छोड़ गई है। इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जेठ ताज मोहम्मद समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए देर शाम जिला मुख्यालय भेजवाया। कोतवाली परिसर मे मृतका के पति तथा सास व परिजनों का विलाप देखकर लोग भावुक हो उठे दिखे। इस बाबत कोतवाल राकेश भारती का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, शीघ्र ही आरोपियो को हिरासत मे लिया जायेगा।
सुभम श्रीवास्तव