बैलेट पेपर से मतदान को लेकर पैदल प्रतापगढ पहुँचे ओंकार सिंह ढिल्लन

बैलेट पेपर से हो मतदान को लेकर उत्तराखंड के ओंकार सिंह ढिल्लन पैदल पुरे देश की यात्रा कर रहे है इसी क्रम में आज ओंकार सिंह प्रतापगढ पहुँचे जहाँ कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया

जहाँ ओंकार सिंह ने बताया की 18 अगस्त 2019 को उत्तराखंड से शुरू हुई ये पदयात्रा दिल्ली हरयाणा राजस्थान बंगाल ओडिशा आंध्रा झारखण्ड बिहार होते हुए यूपी पहुँची है ढिल्लन ने बताया कि 6500 किलोमीटर की ये पदयात्रा राजघाट दिल्ली में खत्म होगी और ये भी बताया की ये पदयात्रा अबतक लगभग 6000 किलोमीटर तक हो भी साथ उन्होंने बताया कि उनकी पदयात्रा 12 अप्रैल तक पूरी हो जायेगी

जो सरकार वोटो की चोरी से बनती हैं फिर वही सरकार तानाशाह हो जाती है बैलेट पेपर से मतदान को लेकर पूरे देश में पदयात्रा कर रहे हैं :- ढिल्लन ।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी ने अपने पदाधिकारियों त्रिभु तिवारी ओम पांडेय,संतोष सिंह व कार्यकर्ताओ संग प्रतापगढ में ओंकार सिंह का ज़ोरदार स्वागत कर उनको आगे के किये रवाना किया

Facebook Comments