प्रतापगढ़।। कोहंडौर खंडौली पॉवर हाउस के अंतर्गत अधिकांश भू-भाग में बीते दो दिन पहले रात में आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि ने तबाही मचाई थी। कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हुआ। विद्युत पोल,मोबाइल टावर, पेड़ गिर गए। पॉवर हाउस कोहंडौर के गांवों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। लेकिन यह स्थित पूरे प्रतापगढ़ जिले के लगभग जगह पर थी। लेकिन जहा और पॉवर हाउस में बिजली व्यवस्था कल शाम से ही बहाल हो गई। वही कोहंडौर में अभी तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। आज के इस आधुनिक युग में जहा मोबाइल फोन सहित अन्य विधुत उपकरण पर लोग निर्भर है। वही बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने मिट्टी के तेल की मात्रा भी कम करने व पात्र लोगो को ही देने का फैसला लिया है। किसानों से लेकर सेठ साहूकारों आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही संबंधित बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों का फोन भी नहीं उठ रहा है।विद्युत उपभोक्ता परेशान।

Facebook Comments